इन 28 जानवरों को है इंसानों से कोरोना संक्रमित होने का खतरा, देखे लिस्ट

By: Pinki Fri, 09 Oct 2020 09:32:05

इन 28 जानवरों को है इंसानों से कोरोना संक्रमित होने का खतरा, देखे लिस्ट

दुनिया में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3.67 करोड़ से ज्यादा हो गया है। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 2 करोड़ 76 लाख 33 हजार 035 से ज्यादा हो चुकी है। मरने वालों का आंकड़ा 10.66 लाख के पार हो चुका है। कोरोना का संक्रमण जहां एक तरफ इंसानों में तेजी से फैल रहा है वही अब इसका खतरा जानवरों को भी है। बेल्जियम के वैज्ञानिकों का मानना है कि इंसानों से कोरोना वायरस जानवरों में भी फैल सकता है। इसके लिए वैज्ञानिकों ने ऐसे 28 जानवरों की सूची तैयार की है। इनमें इंसानों से कोरोना वायरस पहुंच सकता है। सूची में कुत्ता, बिल्ली, भेड़, चीता और खरगोश समेत कई जानवर शामिल हैं।

रिसर्च करने वाली बेल्जियम की एंटवर्प यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों का कहना है कि कोरोना का सबसे ज्यादा खतरा पालतू जानवरों को है क्योंकि ये इंसानों से सीधे संपर्क में रहते हैं। रिसर्चर्स ने चेतावनी दी है कि अगर जानवरों में कोरोना का संक्रमण होता है तो इनमें वायरस लम्बे समय तक टिका रह सकता है और भविष्य में दोबारा महामारी आ सकती है।

coronavirus,covid 19,wild animals,humans,news,world news ,कोरोना वायरस,जानवरों में कोरोना

रिसर्चर डॉ सोफी ग्रेसील्स कहती हैं, कोरोना के संक्रमण को इंसानों में रोकना मुश्किल हो रहा है, लेकिन अगर यह जानवरों में फैलना शुरू हो गया तो क्या होता। जानवर न तो तो मास्क लगा सकते हैं और न ही सोशल डिस्टेंसिंग को समझते हैं। इंसानों से फैलने वाले कोरोना को इनमें पहुंचने से रोकना जरूरी है।

डॉ सोफी ग्रेसील्स कहती हैं, कुछ जानवर ऐसे हैं जिनमें कोरोना आसानी से पहुंच सकता है। इन्हें तीन कैटेगरी में बांटा गया है।

पहली कैटेगरी जूलॉजिकल है, इनमें वो जानवर हैं, जो जंगलों में पाए जाते हैं।

जूलॉजिकल

तेंदुआ
अरेबियन ऊंट
पांडा
पोलर बियर
जंगली याक
अफ्रीकी लंगूर
गोल्डन स्नब-नोज्ड मंकी
ओरैंगउटान
गोरिल्ला
बोनोबो
चिम्पैंजी

डॉ ग्रेसील्स और रिसर्च टीम ने चेतावनी दी है कि जंगली जानवर में कोरोना खास तरह के लोगों से अंजाने में फैल सकता है। इनमें पशु संरक्षणकर्ता, फॉरेस्ट्री वर्कर, पेस्ट कंट्रोल स्टाफ और वाइल्ड लाइफ टूरिस्ट शामिल हैं। इसके अलावा वाइल्डलाइफ रिहैबिलिटेशन सेंटर में काम करने वाला स्टाफ और पर्यावरणवि्द से भी संक्रमण फैलने का खतरा है। इन्हें सतर्क रहने की जरूरत है।

दूसरी कैटेगरी डोमेस्टिक में पालतू जानवर हैं

डोमेस्टिक

खरगोश
गोल्डन हैम्सटर
चीनी हैम्सटर
कुत्ता
गिलहरी
गिनी पिग
बिल्ली


तीसरी कैटेगरी में वो जानवर हैं, जिनका इस्तेमाल खेती-किसानी में किया जाता है।

एग्रीकल्चरल

भेड़
गाय
हायब्रिड गाय
पालतू याक
फेरेट (यूरोपियन पोलकैट)
बकरी
गधा
घोड़ा
सूअर
रेड फॉक्स

जानवरों के करीब जाने पर मास्क पहने

डॉ ग्रेसील्स कहती हैं, इंसान अगर जंगल में किसी तरह की एक्टिविटी के लिए जाते हैं तो उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग बरकरार रखने के साथ मास्क लगाना जरूरी है। मैमल रिव्यू जर्नल में प्रकाशित रिसर्च के मुताबिक, सिर्फ जंगली ही नहीं, पालतू जानवरों को भी सुरक्षित रखने के लिए इंसानों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग कायम रखने की जरूरत है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com